Aditya Chopra Biography in Hindi | आदित्य चोपड़ा का परिचय

Aditya Chopra Biography in Hindi | आदित्य चोपड़ा का परिचय

Aditya Chopra Biography in Hindi – DOB, age, birth place, net worth, family, wife, film career, awards, and more about (आदित्य चोपड़ा की जीवनी हिंदी में – जन्मतिथि, उम्र, जन्मस्थान, कुल संपत्ति, परिवार, पत्नी, फिल्मी करियर, पुरस्कार, और बहुत कुछ)

Aditya Chopra Biography in Hindi

आदित्य चोपड़ा कौन है? | Who is Aditya Chopra?

आदित्य चोपड़ा भारतीय फिल्म निर्माता, वितरण और स्टूडियो कार्यकारी हैं, जिनका जन्म 21 मई 1971 को महाराष्ट्र में हुआ था । यह भारत के बहुराष्ट्रीय पर मीडिया और मनोरंजन समूह यशराज फिल्म के वर्तमान अध्यक्ष हैं, जिन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म दिलवाले दुनिया ले जायेंगे में एक डायरेक्टर के रूप में की। इस फिल्म के लिए आदित्य चोपड़ा को नेशनल अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। आदित्य चोपड़ा ने पठान सुल्तान और वॉर जैसी फिल्मों में प्रड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में काम किया है।

Aditya Chopra information in hindi – आदित्य चोपड़ा के बारे में

name/नामआदित्य चोपड़ा
DOB/जन्म तिथि21 मई 1971
birthplace/जन्म स्थानबॉम्बे, महाराष्ट्र, भारत
age/आयु51 वर्ष (2022)
profession/पेशाफिल्म निर्देशक, निर्माता
parents/माता-पितायश चोपड़ा/पामेला चोपड़ा
wife/पत्नीपायल खन्ना
(m 2000; div 2009)
रानी मुखर्जी (m 2014)
childern/बच्चे1
net-worth/नेट-वर्थ6679 करोड़ रुपये
famous for/प्रसिद्धफिल्म निर्देशक निर्माता के रूप में
active career/सक्रिय कैरियर1988–वर्तमान
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Aditya Chopra Biography in Hindi

Aditya Chopra Biography in Hindi – आदित्य चोपड़ा का परिचय

यशराज फिल्म के वर्तमान अध्यक्ष आदित्य चोपड़ा का जन्म 21 मई 1971 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था। परिवार में उनके पिता का नाम यश चोपड़ा और मां का नाम पामेला चोपड़ा है। इनके पिता यश चोपड़ा भी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, जिसके चलते उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना काफी नाम बनाया है। अगर बात करें इनकी प्रारंभिक शिक्षा की तो उन्होंने मुंबई स्कॉटिश स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्ति और बाद में सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

sS rajamouli biography in hindi

film career | फिल्म करियर

फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से आदित्य चोपड़ा को भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी रूचि थी, वह एक फिल्म मेकर बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने साल 1989 में 18 वर्ष की आयु में फिल्म चांदनी में एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी फिल्म करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने लमहे, परंपरा और डर जैसी फिल्मों में एक असिस्टेंट के रूप में किया। लेकिन अपने फिल्ममेकर करियर को आगे ले जाते हुए आदित्य चोपड़ा ने साल 1995 में दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म में एक डायरेक्टर और राइटर के रूप में काम किया। इस फिल्म के लिए आदित्य चोपड़ा को नेशनल अवार्ड और फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने 1997 में दिल तो पागल है, में एक प्रड्यूसर के रूप में काम किया। आदित्य चोपड़ा ने 2001 से लेकर 2021 तक कई शानदार फिल्मों में काम किया। उन्होंने इन वर्षों के बीच कभी खुशी कभी गम, मुझसे दोस्ती करोगी, कोई मिल गया, धूम, वीर जारा, मंगल पांडे,चक दे इंडिया, टशन, बचना ए हसीनो, बैंड बाजा बारात, इशकजादे, एक था टाइगर, जब तक है जान, औरंगजेब ,गुंडे , मर्दानी,हैप्पी न्यू ईयर, दम लगा के हईशा, बेफिक्रे, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, दबंग 3, बंटी और बबली जैसी कई मुंह में काम किया।

Aditya Chopra in Hindi

2023 में आदित्य चोपड़ा ने पठान फिल्म में काम किया, उन्होंने इस फिल्म के लिए स्टोरी और एक वितरण के रूप में काम किया। इस फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा थे। जिन्होंने इस फिल्म में काम कर पठान मूवी को बॉलीवुड की चौथी सबसे हाईएस्ट कमाई करने वाली फिल्म में से एक बनाई। इस फिल्म की खास बात यह थी कि, पठान मूवी आईमैक्स कैमरे से शूट की जाने वाली भारत की पहली फिल्म है। वर्तमान में आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता है, जिन्होंने अपनी शानदार फिल्मों के जरिये बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है। वर्तमान में यह भारत के जाने-माने फिल्म प्रड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में माने जाते हैं।

awards and achievements | पुरस्कार और उपलब्धियों

  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार ( 2005 · वीर-ज़ारा।
  • सर्वश्रेष्ठ संवाद के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार ( 2005, 1998, 1996 · वीर-ज़ारा, दिल तो पागल है।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार ( 1996 · दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे।
  • सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार ( 2005 · वीर-ज़ारा।
  • सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए IIFA अवार्ड (2005, 2001 · वीर-ज़ारा, मोहब्बतें।
  • फिल्मफेयर पावर अवार्ड ( 2008, 2007, 2006।
  • बिग स्टार सबसे मनोरंजक फिल्म ( 2012 · एक था टाइगर।

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

आदित्य चोपड़ा की पत्नी कौन है?

रानी मुखर्जी (दूसरी शादी)

आदित्य चोपड़ा किसका बेटा है?

यश चोपड़ा

आदित्य चोपड़ा के कितने बच्चे हैं?

1 बेटी आदिरा।

यश चोपड़ा का बेटा कौन है?

आदित्य चोपड़ा

see also – इन्हें भी पढ़ें

indian actor salman khan biography in hindi

cricketer virat kohli biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम आदित्य चोपड़ा को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post