Roman Reigns Biography in Hindi - द बिग डॉग के नाम से जाने जाते

Roman Reigns Biography in Hindi - द बिग डॉग के नाम से जाने जाते

Roman Reigns Biography in Hindi – दोस्तों आज हम बात करने वाले दुनिया में चर्चित WWE का सबसे पसंदीदा खिलाडी रोमन रिंग्स के बारे में। यूँ तो सब जानते है की रोमन रिंग्स का नाम डब्लूडब्लूई के सबसे सर्वश्रेष्ठ और सबसे खतरनाक डब्लूडब्लूई खिलाड़ी के तौर पर लिया जाता है , उन्होंने अपने WWE के करियर में वह सभी उपलब्धिया हासिल कर ली है, जो हर खिलाडी उस मुकाम तक पहुंचना चाहते है। जॉन सीना हो या रैंडी ओर्टन या गोल्डबर्ग, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रसंशक आपको रोमन रिंग्स के ही देखने को मिलेंगे। कैसे रोमन रिंग्स ने डब्लूडब्लूई में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की, आइये उनकी शुरूआती सफर से जानते है।

Roman Reigns Biography in Hindi


about Roman Reigns in Hindi – रोमन रिंग्स के बारे में

रोमन रिंग्स जिन्हे WWE में द पॉवर हाउस, रोमन एम्प्रर और द बिग डॉग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अमेरिकी पेशेवर पहलवान और पूर्व पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 25 मई, 1985 अमेरिका में हुआ था। यह डब्लूडब्लूई के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों में से एक है, जिन्होंने अपनी डब्लूडब्लूई की शुरुआत साल 2010 को की। यह अपने सुपरमैन पंच के लिए मशहूर है, जिन्होंने चार बार WWE World Heavyweight Champion और दो बाद WWE Universal Champion अपने नाम की है। साथ ही रोमन सबसे लम्बे समय तक WWE Universal Champion (890+ day) बनने का ख़िताब अपने नाम किया है।

Roman Reigns information in Hindi | रोमन रिंग्स का जीवन परिचय

real name/असली नामलेटी जोसेफ अनोआ’ई
ring name /रिंग का नामरोमन रिंग्स
nickname /उपनामद पावर हाउस
रोमन एम्परर
द बिग डॉग
द जगरनॉट
द मसल ऑफ शील्ड
DOB/जन्म तिथि25 मई, 1985
birthplace /जन्म स्थानपेंसाकोला, फ़्लोरिडा, यू.एस.
age/आयु37 साल (2022)
profession/पेशापेशेवर पहलवान अभिनेता फुटबॉल खिलाड़ी
family/परिवार(अनोआ’ई परिवार)
पिता – सिका अनोआ’ई
माँ – पेट्रीसिया ए अनोआ’ई
wife/पत्नीगैलिना बेकर
children/बच्चे5 (Joelle Anoa’i)
net-worth/नेट-वर्थ$12 मिलियन (2023)
famous for/प्रसिद्धWWE खिलाड़ी के रूप में
star career/करियर शुरू19 अगस्त , 2010
championship/चैम्पियनशिप4 – WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन
2 – डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन
1 – डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
1 – डब्ल्यूडब्ल्यूई इंटरकांटिनेंटल चैंपियन
1 – डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन
Award/पुरस्कारसुपरस्टार ऑफ द ईयर के लिए स्लैमी अवार्ड (2014)
Height/ऊँचाई6 ft 3 in (191 cm)
Weight/वजन120 kg
nationality/राष्ट्रीयताअमेरिकन
Roman Reigns Biography in Hindi

Roman Reigns Biography in Hindi – शुरुआती सफर

फुटबॉल से लेकर WWE तक सफर तय करने वाले रोमन रिंग्स का जन्म 25 मई, 1985 को अमेरका के पेंसाकोला, फ्लोरिडा में हुआ था। उनके पिता सिका अनोई एक पेशेवर पहलवान थे, तथा उनके भाई रोज़ी भी एक पेशेवर पहलवान थे। रोमन रिंग्स का अनोई परिवार पहलवानी से जुड़ा हुआ है, इसलिए रोमन रिंग्स के आलावा परिवार के एक सदस्य के रूप में, उनके चचेरे भाई में द टोंगा किड, रिकिशी, उमागा, योकोज़ुना और उसोस ब्रदर शामिल हैं। अगर बात करे रोमन रिंग्स की शुरूआती पढ़ाई की तो उन्होंने पेंसाकोला कैथोलिक हाई स्कूल और एस्कैम्बिया हाई स्कूल में पढ़ाई की।

roman reigns football career | रोमन रिंग्स का फुटबॉल करियर

बचपन से ही रोमन रिंग्स को फुटबॉल में काफी दिलचस्पी थी, इसलिए उन्होंने अपने फूटबॉल के क्षेत्र में पैशन के तौर पर करियर बनाने का फैसला लिया। उन्होंने एक डिफेंसिव प्लेयर के रूप में फूटबॉल खेलना शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने पेंसाकोला कैथोलिक हाई स्कूल में तीन साल और एस्काम्बिया हाई स्कूल में एक साल तक फुटबॉल खेला। इसके बाद उन्होंने जॉर्जिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया और Georgia Tech Yellow Jackets football team की और से खेलना शुरू किया। 2008 में, उन्हें कनाडाई फुटबॉल लीग (सीएफएल) के एडमोंटन एस्किमोस द्वारा हस्ताक्षरित किया और एक प्रोफेशनल फूटबॉल खिलाड़ी के रूप में शुरू किया।

roman reigns WWE career – रोमन रिंग्स का डब्लूडब्लूई करियर

अगर बात करें रोमन रिंग्स के डब्लूडब्लूई करियर की जिससे उन्होंने इस क्षेत्र में काफी नाम बनाया है। तो रोमन रिंग्स ने अपने डब्लूडब्लूई की शुरुआत 19 अगस्त साल 2010 को की, जहां उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा। WWE से जुड़ने के बाद रोमन रिंग्स ने (FCA) यानि फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग से जुड़ गए, जिसके बाद उन्होंने 19 अगस्त, 2010 को 15-मैन बैटल रॉयल में अपने रिंग नाम रोमन लीकी के नाम करके डेब्यू किया, इसके बाद रोमन रिंग्स को 9 सितम्बर 2010 को दुर्भाग्य से रिची स्टीनबोट्स के खिलाफ हार का मुँह देखना पड़ा। यह किसी बुरे सपने से कम नहीं था, क्योकि रोमन रिंग्स को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा था, हद तो तब हो गई जब रोमन को दुबारा आइडल स्टीवेंस और वेस ब्रिस्को के खिलाफ दुबारा हार मिली।

इस कठिन परिस्थिति में रोमन रिंग्स में अपना जस्बा कम नहीं होने दिया और आखिरकार उन्होंने 21 सितम्बर 2011 को लगातार हार के बाद fadh rakman को हराया और अपनी पहली जीत दर्ज की। यहाँ से उन्होंने 30-मैन ग्रैंड रॉयल प्रतियोगिता में भाग लिया लेकिन यहाँ से रोमन बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने 2011 में, डोनी मार्लो के साथ एक टैग टीम बनाई और इस जोड़ी को 8 जुलाई को एफसीडब्ल्यू फ्लोरिडा टैग टीम चैम्पियनशिप के लिए केल्विन रेन्स और बिग ई लैंगस्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इन सबके बावजूद रोमन रिंग्स तस से मस नहीं हुए और आगे चलकर कड़ी मेहनत की।

Former boxer mike Tyson success story in hindi

roman reigns, the success story of WWE best player

रोमन रिंग्स लोगों की नगर में तब आने लगे जब साल 2012 के शुरूआती महीने में रोमन रिंग्स ने (FCA) यानि फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग में फ्लोरिडा हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की और बता दिया की आने वाले कुछ सालो में एक नया सितारा आने वाला है। इसके बाद रोमन 5 फरवरी 2012 को डब्लूडब्लूइ सुपरस्टार सेथ रोलिंग्स और डीन एम्ब्रोस को मात दी। इसके बाद रोमन रिंग्स ने आगे चलकर टैग टीम बनाई और माइक डेलटन के हाथ मिलाया और एक टैग टीम के रूप में उन्होंने (FCA) फ्लोरिडा टैग टीम चैंपियनशिप आपमें नाम की। यहाँ से रोमन रिंग्स का डब्लूडब्लूई का नया सफर शुरू हुआ।

Formation of The Shield | द शील्ड का गठन

आगे चलकर जब (FCA) यानी फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग के बढ़ने NXT कर दिया गया तब रोमन रिंग्स ने भी अपने रिंग नाम रोमन लीकी के बदले रोमन रिंग्स रख लिया और जब से मानो ईस्वर ने रोमन रिंग्स को बरदान दे दिया हो, क्योकि यहाँ से रोमन रिंग्स ने अपने रेसलिंग में काफी बदलाव किया, उन्होंने CJ parker को हराकर सेथ रोलिंग्स और डीन एम्ब्रोस के साथ मिलकर एक टैग टीम बनाई, जिसका नाम the shield (द शील्ड) रखा गया। आगे चलकर the shield ने WWE में मानो अपना हक़ जमा लिया, कोई भी टैग टीम द शील्ड के आगे नहीं टिकी , और द शील्ड के मेंबर को लोग काफी पसंद करने लगे थे।

इसके बाद द शील्ड 2014 में सैथ रोलिंग्स के रोमन रिंग्स पर किया गया वार से शील्ड टूट गई, जिसके बाद रोमन और रोलिंग के बीच विवाद हो गया। बाद में रोमन रिंग्स और सेथ रोलिंग्स के बीच एक मैच रखा गया, जहाँ रोमन के सर्जरी के कारण रोमन रेंग मैच में फाइट करने नहीं आ पाए और जिसके चलते सेथ रोलिंग्स को विजेता घोषित किया गया। लेकिन 8 दिसंबर 2014 को कमबैक करते हुए रोमन रिंग्स ने सुपरस्टार ऑफ द ईयर के लिए स्लैमी अवार्ड का ख़िताब अपने नाम किया।

WWE Universal Champion

यहाँ से रोमन रिंग्स WWE के सबसे लोकप्रिय और सबसे सर्वश्रेठ खिलाड़यों में से के बन गए। रोमन रिंग्स ने 2015 में अपना पहला रॉयल रम्बल (Royal Rumble) मैच जीता और अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। इसके बाद 2015 में 121st WWE World Heavyweight Champion अपने नाम किया और बाद में दुबारा 123st WWE World Heavyweight Champion जीता। 2016 में रोमन रिंग्स ने WWE United States Championship अपने नाम की।

यही नहीं रोमन रिंग्स ने WWE Universal Champion, WWE Intercontinental Champion और WWE Champion का ख़िताब अपने नाम किया। उन्होंने 14th WWE Universal Champion का भी ख़िताब अपने नाम किया, जो की सबसे ज्यादा लम्बे समय तक रहने का रिकॉर्ड रोमन के नाम है, इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रॉक लेसनर के पास था। आज रोमन रिंग्स को द, बिग डॉग और रोमन इम्प्रोर के नाम जाना जाता है, जिन्होंने यह उपलब्धि बेहद कम समय में हासिल की है।

roman reigns awards and achievements

Slammy Award for Superstar of the Yeardec 2014
Royal Rumble winner 2015
121st WWE World Heavyweight ChampionNovember 22, 2015–November 22, 2015
123rd WWE World Heavyweight ChampionDecember 14, 2015–January 24, 2016
125th WWE World Heavyweight ChampionApril 3, 2016–June 19, 2016
143rd WWE United States ChampionSeptember 25, 2016–January 9, 2017
162nd WWE Intercontinental ChampionNovember 20, 2017–January 22, 2018
5th WWE Universal ChampionAugust 19, 2018–October 22, 2018
14th WWE Universal ChampionAugust 30, 2020–present
146th WWE ChampionApril 3, 2022–present
Roman Reigns Biography in Hindi

Signature Moves and Fighting Moves

  • स्पीयर
  • ट्रिपल पॉवरबम
  • समोअन ड्रॉप
  • समोअन ड्रॉप
  • सूसाइड डाइव
  • टिल्ट-अ-वर्ल स्लैम
  • मूमेंट ऑफ साइलेंस
  • बिग बूट

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

रोमन रिंग्स ने रॉयल रम्बल मैच कब जीता?

2015 में।

रोमन रिंग्स का जन्म कब और कहा हुआ।?

25 मई, 1985 (पेंसाकोला, फ़्लोरिडा, यू.एस.)

रोमन रिंग्स कौन से देश का है?

अमेरिका।

रोमन रिंग्स के पिता का नाम क्या है?

सिका अनोआ’ई

see also – इन्हें भी पढ़ें

lionel messi biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम रोमन रिंग्स को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post