Sudheer Babu (Actor) in Hindi - सुधीर बाबू का जीवन परिचय

Sudheer Babu (Actor) in Hindi - सुधीर बाबू का जीवन परिचय

Sudheer Babu in Hindi – Sudheer Babu biography in Hindi, Sudheer Babu acting, career, family, wife, net worth, age, awards and more (सुधीर बाबू हिंदी में – सुधीर बाबू की जीवनी हिंदी में, सुधीर बाबू अभिनय, करियर, परिवार, पत्नी, कुल संपत्ति, आयु, पुरस्कार और बहुत कुछ )

Sudheer Babu biography in hindi

who is Sudheer Babu? | कौन हैं सुधीर बाबू?

सुधीर बाबू जिनका पूरा नाम पोसानी नागा सुधीर बाबू है, यह एक भारतीय अभिनेता और पूर्व पेशेवर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। यह मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करते हैं। इनका जन्म 11 मई 1980 को आंध्र प्रदेश में हुआ था। सुधीर बाबू ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2010 में की, और 2016 में अपने हिंदी फिल्म शुरुआत बागी फिल्म से की। सुधीर बाबू को शानदार अभिनय क लिए 2013 में 2nd SIIMA अवार्ड 2019 में Zee Cine Awards Telugu अवार्ड से सम्मानित किया।

Sudheer Babu biography in hindi – सुधीर बाबू का जीवन परिचय

name/नामसुधीर बाबू
know for/जाना जातेअभिनेता के रूप में
DOB/जन्म तिथि 11 मई 1980
birthplace/जन्म स्थान आंध्र प्रदेश
age/आयु42 साल
profession/पेशाअभिनेता
parents/माता-पितापिता – पोसानी नागेश्वर राव
माता – पोसानी रानी
wife/पत्नीप्रियदर्शिनी घट्टामनेनी
acting debut/एक्टिंग डेब्यू2010
religion /धर्महिंदू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Sudheer Babu biography in hindi

early life and education | प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

एक अभिनेता के रूप में सुधीर बाबू का जन्म 11 मई 1980 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। उनके पिता का पोसानी नागेश्वर राव (Posani Nageswara Rao) तथा माँ का नाम पोसानी रानी (पोसानी रानी) है। वही उनकी शादी हो चुकी है, जिनकी पत्नी का नाम प्रियदर्शिनी घट्टामनेनी है। जिन्होंने 2006 में एक दूसरे से शादी की। अगर बात करे उनकी प्रारंभिक शिक्षा की, तो उन्होंने अपनी शिक्षा सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल से की, और बाद में महर्षि इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन पूरी की।

जानिये साउथ के बेस्ट एक्टर महेश बाबू के बारे में।

career start | करियर की शुरुआत

सुधीर बाबू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित ये मैया चेसावे (2010) में सहायक भूमिका के साथ की, लेकिन प्रमुख भूमिका में उनकी पहली फिल्म शिव मनसुलो श्रुति (2012) थी। असल मायने में सुधीर बबाबू को उनकी पहचान तब मिली जब 2013 की हॉरर कॉमेडी फिल्म, प्रेमा कथा चित्रम से सफलता मिली। 2 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ की कमाई की।

इसके बाद सुधीर बाबू ने बॉलीवुड में अपना हाथ आजमाया, जहा उन्होने साल 2016 में बागी फिल्म से हिंदी फिल्मो की शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ लीड एक्टर के रूप में टाइगर श्रॉफ और प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी थी। इस फिल्म में सुधीर बाबू में एक विलेन के रूप में भूमिका निभाई, जहाँ उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म इंडस्ट्री में एक बेहतरीन अभिनता बनने में कामियाब हुए।

sudheer babu movie list | सुधीर बाबू फिल्म सूची

  • 2010 – Ye Maaya Chesave
  • 2012 – Shiva Manasulo Shruti
  • 2013 – Prema Katha Chitram
  • 2016 – Sri Sri
  • 2016 – Baaghi
  • 2017 – Shamanthakamani
  • 2021 – Sridevi Soda Center
  • 2022 – Aa Ammayi Gurinchi Meeku Cheppali
  • 2023 – Hunt

awards and honors | पुरस्कार और सम्मान

  • 2013 – 2nd SIIMA ( SIIMA Award for Best Male Debut (Telugu))
  • 2016 – 5th SIIMA (The South Sensation of the Year)
  • 2019 – 8th SIIMA (Special Jury Award – Telugu)
  • 2019 – Zee Cine Awards Telugu (2019 Zee Cine Awards Telugu)
  • 2021 – 10th SIIMA (SIIMA Award for Best Actor (Telugu)- Critics Choice )

See Also – इन्हें भी पढ़ें

allu arjun biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम सुधीर बाबू को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post