Satish Kaushik Biography in Hindi | सतीश कौशिक का जीवन परिचय

Satish Kaushik Biography in Hindi | सतीश कौशिक का जीवन परिचय

Satish Kaushik Biography in Hindi – age, DOB, family, career, film career, education, role, and some FAQ | सतीश कौशिक की जीवनी हिंदी में – उम्र, जन्मतिथि, परिवार, करियर, फिल्मी करियर, शिक्षा, भूमिका और कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Satish Kaushik Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है, हिंदी सिनेमा जगत के एक बेहतरीन एक्टर सतीश कौशिक के बारे में। जिन्होंने अपने जीवन के फ़िल्मी करियर में 50 से ज्यादा शानदार और सुपरहिट फिल्मो में काम किया, है, दुर्भाग्य से यह महान हस्ती अब इस दुनिया में नहीं रहा। अपने फ़िल्मी करियर में बेहतरीन किरदार निभाने वाले आखिर सतीश कौशिक कौन है? और कैसे उन्होंने फिल्म की दुनिया में कदम रखा। आइये एक नजर डालते है।

सतीश कौशिक कौन है? Who is Satish Kaushik?

सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निदेशक, निर्माता, हास्य अभिनेता थे, जिन्हे मुख्य रूप से हिंदी फिल्मो के लिए जाना जाता है। इनका जन्म 13 अप्रैल 1956 हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। यह हिंदी सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनता में से एक थे, जिन्होंने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1983 में मासूम फिल्म से की। सतीश कौशिक ने, मिस्टर इंडिया, परदेसी बाबू और साजन चले ससुराल जैसे कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है। 9 मार्च 2023 को कौशिक का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें 1990 को Filmfare Award for Best Performance in a Comic Role के लिए सम्मानित किया गया था।

Satish Kaushik Biography in Hindi | सतीश कौशिक का जीवन परिचय

name/नामसतीश कौशिक
know for/जानी जातीएक अभिनेता के रूप में
DOB/जन्म तिथि13 अप्रैल 1956 (हरियाणा ,महेंद्रगढ़)
age/आयु66 वर्ष (at the time of death)
profession/पेशाअभिनेता
parents/माता-पिताज्ञात नहीं
wife/पत्नीशशि कौशिक
debut /पदार्पणएक अभिनेता के रूप में ( 1993 में )
death/निधन9 मार्च 2023
death place/मृत्यु स्थानगुरुग्राम, हरियाणा, भारत
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Satish Kaushik Biography in Hindi

Satish Kaushik Story In Hindi | सतीश कौशिक की कहानी

हिंदी सिनेमा में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को महेंद्रगढ़, हरियाणा राज्य में हुआ था। बात करे उनकी शिक्षा की तो उन्होंने 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज विश्वविद्यालय से स्नातक किया।यही नहीं वह राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और भारतीय फिल्म और टेलिविज़न संस्थान के पूर्व छात्र थे। सतीश जी के परिवार के बारे में ज्यादा जानकरी उपलब्ध तो नहीं है लेकिन उनकी पत्नीं नाम शशि कौशिक है। उनका विवाह 1985 में था।

फिल्म करियर की शुरुआत | beginning of film career

अपनी ड्रामा किरदार के लिए प्रसिद्ध सतीश कौशिक ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 1983 में मासूम फिल्म में एक अभिनेता के रूप में की। जिसके बाद उनके परफॉरमेंस को देखते हुए आगे भी कई फिल्मो में काम मिला। उन्होंने अपने शुरूआती फिल्मो में जैसे, जलवा, मोहब्बत, वो सात दिन और सागर जैसी कई फिल्मो में काम किया।

लेकिन सतीश कौशिक ने अपनी असली पहचान तब हासिल की, जब साल 1987 में उन्होंने मिस्टर इंडिया में महत्वपूर्ण किरदार प्ले किया। खास बात तो यह थी, सतीश कौशिक ने इसी फिल्म से उन्होंने बतौर फिल्म निर्माता के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने 1989 में राम लखन, 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्वर्ग में काम किया। इसके बाद उन्होंने 1993 में एक निर्देशक के रूप में रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म में अहम किरदार किया।

इसके बाद सतीश कौशिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और साजन चले ससुराल, मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी, बड़े मियाँ छोटे मियाँ, परदेसी बाबू, गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसे कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया। उन्होंने बेहद कम समय में हिंदी सिनेमा में अपना नाम बनाया और कामियाब हुए।

सतीश कौशिक का निधन | Satish Kaushik death

  • फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा नामो में से के सतीश कौशिक को दिल का दौरा पड़ने के कारण 9 मार्च 2023 को गुड़गांव में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया।

Satish Kaushik movie name | सतीश कौशिक फिल्म का नाम

  • 1983 – मासूम
  • 1987 – मिस्टर इण्डिया
  • 1989 – राम लखन
  • 1990 – स्वर्ग
  • 1991 – जमाई राजा
  • 1994 – अंदाज़
  • 1996 – साजन चले ससुराल
  • 1997 – मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी
  • 1997 – दिल के झरोखे में
  • 1997 – दीवाना मस्ताना
  • 1998 – बड़े मियाँ छोटे मियाँ
  • 1998 – आंटी नम्बर वन
  • 1998 – घरवाली बाहरवाली
  • 1998 – परदेसी बाबू
  • 1999 – हसीना मान जायेगी
  • 1999 – हम आपके दिल में रहते हैं
  • 2002 – हम किसी से कम नहीं
  • 2001 – क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता
  • 2000 – चल मेरे भाई
  • 2000 – हद कर दी आपने
  • 2005 – खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे
  • 2008 – गॉड तुस्सी ग्रेट हो

Satish Kaushik awards

  • 1990 और 1997 में (Filmfare Award for Best Performance in a Comic Role)
  • 1999 में (Bollywood Movie Award – Best Comedian)

See Also – इन्हें भी पढ़ें

smriti mandhana biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम सतीश कौशिक को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post