Smriti Mandhana Bio | स्मृति मंधाना का जीवन परिचय

Smriti Mandhana Bio | स्मृति मंधाना का जीवन परिचय

स्मृति मंधाना की जीवनी हिंदी में – उम्र, परिवार, जन्मतिथि, करियर, क्रिकेट करियर, रिकॉर्ड और कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( Smriti Mandhana Biography in Hindi – Age, family, DOB, career, cricket career, records, and some FAQ )

Smriti Mandhana Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, महिला क्रिकेट टीम की एक ऐसी ताबड़तोड़ खिलाड़ी के बारे में, जिन्होंने अपने क्रिकेट सफर से लेकर वर्तमान में काफी लोकप्रियता हासिल की है. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कई ऐसे महत्वपूर्ण रन बनाए हैं, जिसके बदौलत महिला भारतीय क्रिकेट टीम आज विश्व की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम से एक है. जी हां हम बात कर रहे हैं, महिला क्रिकेट टीम की मुख्य खिलाड़ी के रूप में जानी जाती हैं, स्मृति मंधाना के बारे में। आज हम आपको समिति मंदाना के जीवन परिचय से रूबरू कराने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं, स्मृति मंधाना के फर्श से अर्श तक की कहानी के बारे में।

Smriti Mandhana Biography in Hindi

स्मृति मंधाना एक भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो मुख्य रूप से बल्लेबाजी के तौर पर जानी जाती हैं। इनका जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट्र में हुआ था। स्मृति मंधाना बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो अपनी घरेलू क्रिकेट टीम महाराष्ट्र और वूमेंस आईपीएल टीम रॉयल चैलेंज बेंगलुरु का नेतृत्व करती हैं। मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 में की। स्मृति मंधाना T20 में सबसे ज्यादा 22 अर्धशतक लगाने में विश्व की दूसरी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

about Smriti Mandhana in Hindi | स्मृति मंधाना के बारे में

name/नामस्मृति मंधाना
famous for /प्रसिद्धक्रिकेट खिलाड़ी के रूप में
DOB/जन्म तिथि 18 जुलाई 1996
birthplace/जन्म स्थानमहाराष्ट् की राजधानी मुंबई
age/आयु26 साल (2022)
profession/पेशाक्रिकेट खिलाड़ी
parents/माता-पिताश्रीनिवास मंधाना/ स्मिता मंदाना
net-worth/नेट-वर्थ$3.5 मिलियन
cricket team/क्रिकेट टीम भारतीय महिला क्रिकेट
jersey no/जर्सी नंबर#18
WIPL team /आईपीएल टीमरॉयल चैलेंज बेंगलुरु
rank T20/रैंक टी20#7 – 714 points
religion /धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Smriti Mandhana Biography in Hindi

Smriti Mandhana Biography in Hindi | स्मृति मंधाना का जीवन परिचय

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाली स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को महाराष्ट् की राजधानी मुंबई में हुआ था। स्मृति मंधाना के परिवार में उनके पिताजी का नाम श्रीनिवास मंधाना है तथा मां का नाम स्मिता मंदाना है। इसके अलावा स्मृति मंधाना के परिवार में उनका एक भाई भी है जिनका नाम श्रवण मंधाना है। अगर बात करे उनकी प्रारभिक शिक्षा की तो, जब मंधाना 2 साल की थीं, तब उनका परिवार महाराष्ट्र के सांगली में बस गया स्मृति मंधाना ने अपनी स्कूल शिक्षा पूरी की।

Cricket career journey | क्रिकेट करियर का सफर

मंधाना को बचपन से ही क्रिकेट में काफी रुचि थी, तथा किसी को क्रिकेट खेलता देख वे भी उनके साथ क्रिकेट खेलने चली जाती। आज वह क्रिकेट में सफल हो सकी है, तो सिर्फ अपने कड़ी मेहनत और अपने परिवार के सपोर्ट के वजह से। मंधाना के क्रिकेट की किस्से इसी बात से लगा सकते है, की उन्हें केवल 9 वर्ष की आयु में महाराष्ट्र अंडर 15 की टीम में चुन लिया गया था। 11 वर्ष की आयु में उन्हें महाराष्ट्र अंडर 19 की टीम के लिए खेलने को मिला।

जिसके बाद तो मानो स्मृति मंधाना के लिए सफलता की खिलड़किया खुल गई हो। क्योकि उन्होंने अपने घरेलु क्रिकेट टीम में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। जिसेक लिए उन्हें कई पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं ने जल्द ही मंधाना को भारतीय महिला क्रिकेट में शामिल कर लिया गया। जिसके बाद मंधाना ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम के महत्वपूर्ण रन बनाकर कई कीर्तिमान स्थापित किये।

International cricket career | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर

अगर बात करें स्मृति मंधाना के क्रिकेट करियर की शुरुआत के बारे में। तो स्मृति मंधाना ने अपने क्रिकेट करियर के शुरुआत 5 अप्रैल 2013 को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 में फॉर्मेट में की। जहाँ मंधाना ने 4 चौके के साथ टीम में सबसे ज्यादा 39 रन बनाये। इसके बाद साल दर साल स्मृति मंधाना ने टी20 में अपना डंका जमा लिया, उन्होंने अपनी टीम के लिए कई अहम् रन बनाकर अपनी टीम को मैच जिताने में कारगर साबित हुई।

इसके बाद जल्द ही मंधाना ने एकदिवसीय यही ODI में अपनी शुरूआत की, जहा उन्होंने १० अप्रैल 2013 को बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ही की, उन्होंने अपने पहले ODI मैच में 25 रन बनाये। इस ख़राब परफॉरमेंस पर स्मृति के शानदार फॉर्म पर खास असर नहीं पड़ा और धीरे धीरे ODI में भी अपना दबदबा बनाने में कायम हुई। वर्तमान समय में वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ 10 ODI खिलाड़ियों में शामिल है। ठीक एक साल बाद स्मृति मंधाना ने टेस्ट क्रिकेट में भी शुरुआत कर डाली और 13 अगस्त 2014 को अपनी टेस्ट करियर की शुरूआत की।

Achievements

  • 4th Highest partnership for the first wicket (167) | Women’s Test matches
  • 6th Most hundreds in a series (2) | Women’s ODI
  • 5th Fewest ducks in a career (38.5) | Women’s ODI
  • 5th Most runs in a match on the losing side (86) | Women’s T20
  • 5th Most consecutive innings without a duck (62) | Women’s T20
  • 6th Most runs in a series (911) | Women’s ODI
  • 3rd Most nineties in a career (4) | Women’s ODI
  • 3rd Highest partnership for the fourth wicket (184) | Women’s ODI
  • 2nd Most fifties in a career (22) | Women’s T20
  • 9th Fastest to 2000 runs (84) | Women’s T20

awards

  • अर्जुन पुरस्कार: 2018 में,
  • विजडन लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड: 2019
  • CEAT इंटरनेशनल वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर: 2018 और 2019
  • ICC महिला खिलाड़ी वर्ष: 2018
  • बीसीसीआई महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर: 2018

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

स्मृति मंधाना का जन्म कब हुआ?

18 जुलाई 1996 को।

सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली महिला क्रिकेटर कौन है?

स्मृति मंधाना भी सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों में से एक हैं.

स्मृति मंधाना का भाई कौन है?

श्रवण मंधाना।

स्मृति मंधाना कितना कमाती है?

$3.5 मिलियन

See Also – इन्हें भी पढ़ें

Mithali Raj Biography in Hindi

yuzvendra chahal Biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम स्मृति मंधाना को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post