Renu Raj IAS Biography | रेनू राज की सफलता की कहानी

Renu Raj IAS Biography | रेनू राज की सफलता की कहानी

Renu Raj Biography

who is IAS Renu Raj | कौन हैं रेनू राज ?

Renu Raj IAS – रेनू राज एक भारतीय IAS (Indian Administrative Service) और पेशे से एक डॉक्टर भी है। इनका जन्म 11 जनवरी 1987 केरल के कोट्टायम में हुआ था। इन्होने साल 2014 में UPSC एग्जाम में रैंक 2 हासिल की और वर्तमान में अब वह IAS के पद पर कार्यरत है। उनके पिता का नाम एम के राजकुमार नायर और लता वी एन है। रेनू राज ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की।

Govind Jaiswal IAS Biography – The Story of An Indian IAS Officer

Renu Raj IAS information in Hindi, age, DOB, and more.

name/नामरेनू राज
DOB/जन्म तिथि 11 जनवरी 1987
birthplace/जन्म स्थानकेरल
age/आयु35  वर्ष (2022)
profession/पेशासिविल सेवा अधिकारी और डॉक्टर
parents/माता-पिताएम के राजकुमार नायर और लता वी एन
husband/पतिएलएस भगत
UPSC rank/यूपीएससी रैंक#2 (2014 UPSC exam)
religion/धर्म हिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Renu Raj details

Renu Raj IAS Biography in hinid

रेनू केरल के कोट्टायम की रहने वाली हैं, उनका जन्म 11 जनवरी 1987 को हुआ था। उनके पिता नाम नाम एम के राजकुमार नाय है, जो की एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है, वही उनकी माँ लता वी एन है, और एक गृहिणी है। इसके अलावा रेनू राज के परिवार उनकी बहन भी है, जो खुद भी MBBS डॉक्टर है। उनके पति भी एक डॉक्टर के रूप में कार्यरत है।

अगर बात करे रेनू राज की शुरुआती शिक्षा की, तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट टेरेसा हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। और एक डॉक्टर के रूप में उन्होंने चंगनासेरी (कोट्टायम) में सेंट टेरेसा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन किया और बाद में कोट्टायम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल की।

रेनू राज का बचपन से ही सिविल सर्विस में काफी रूचि थी, वे अक्सर डॉक्टर के साथ साथ के लिए आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखती रहती थी। उनका सपना तब पूरा हुआ जब उन्होंने UPSC (Union Public Service Commission) एग्जाम के लिए एक साल UPSC एग्जाम के लिए तैयारी की। और साल 2014 में उन्होंने वो करके दिखाया, जो हेर एक कण्डीडेट्स सिविल सर्विस का सपना देखता है। रेनू राज ने अपने पहले प्रयास में UPSC एग्जाम को क्रैक कर IAS अफसर बनने में कामियाब हुई। रेणु उन भाग्यशाली उम्मीदवारों में से एक थीं, जिन्होंने पहले ही प्रयास में आईएएस की परीक्षा पास कर ली थी।

See Also – इन्हें भी पढ़ें

anand kumar biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम रेनू राज को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post