Pawan Khera Biography in Hindi - पवन खेड़ा कौन है?

Pawan Khera Biography in Hindi - पवन खेड़ा कौन है?

Pawan Khera Biography in Hindi – who is Pawan Khera, about Pawan Khera in Hindi, age, DOB, political career, birthplace, and more…

Pawan Khera Biography in Hindi

Who Is Pawan Khera? – पवन खेड़ा कौन है?

पवन खेड़ा एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता है, जो वतमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हिस्सा है। इनका जन्म 31 जुलाई 1968 को हुआ था । पवन खेड़ा अखिल भारतीय कांग्रेस समिति में मीडिया और प्रचार विभाग के रूप में अध्यक्ष है। यही खेड़ा दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव रह चुके हैं। उनकी पत्नी का नाम डॉ. कोटा नीलिमा है।

Pawan Khera Biography in Hindi – पवन खेड़ा का जीवन परिचय

name/नामपवन खेड़ा
DOB/जन्म तिथि31 जुलाई 1968
birthplace/जन्मस्थानदिल्ली, भारत
age/आयु54 साल (2022)
famous for/प्रसिद्धBecause of its controversial statements
profession/पेशाराजनेता
parents/माता -पिताज्ञात नहीं
wife/पत्नीडॉ. कोटा नीलिमा
political party/राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय

Political journey | राजनीतिक सफर

कोंग्रेस पार्टी में शामिल पवन खेड़ा का जन्म 31 जुलाई 1968 को दिल्‍ली में हुआ था। पवन खेड़ा कांग्रेस पार्टी से यंग उम्र में ही जुड गए थे। और वर्ष 1989 में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया। लेकिन साल 1991 में राजीव गांधी की हत्‍या के बाद में उन्होंने कांग्रेस इस्तीफा दे दिया और पार्टी छोड़ दी। सन 1998 में पवन खेड़ा दुबारा से कांग्रेस में फिर जुड़ गए और दिल्‍ली की तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सचिव बनाया । पवन खेड़ा 2013 तक दीक्षित के राजनीतिक सचिव बने रहे। इसके बाद 2015 से से टीवी डिबेट में प्रमुखता से कांग्रेस का पक्ष रखते रहे और 2019 लोकसभा चुनाव के समय पवन खेड़ा कांग्रेस चुनाव समिति के संयोजक बनाए गए थे। वर्तमन में खेड़ा पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में वे अक्सर टीवी चैनलों के डिबेट में विभिन्न मुद्दों पर जोरदार ढंग से अपनी बात रखते हैं।

career highlights

  • दिल्ली में जन्मे पवन खेरा ने राजनीति में शामिल होने से पहले एक पत्रकार के रूप में काम करते थे ।
  • बाद में वह दिल्ली शीला दीक्षित के तत्कालीन मुख्यमंत्री के संपर्क में आए और उनके राजनीतिक विचारों से बहुत प्रभावित हुए।
  • कुछ दिनों बाद, शीला दीक्षित ने उन्हें अपना निजी सचिव बना दिया।
  • शीला दीक्षित के पद से पद छोड़ने के बाद पवन खेरा के साथ 2013 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई।
  • उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता के रूप में भी काम किया है और एक राजनीतिक विश्लेषक के रूप में कई समाचार चैनलों पर दिखाई दिए हैं।
  • कड़ावर्तमान में पार्टी के मीडिया और संचार सेल के अध्यक्ष भी हैं।
  • 2021 में, उन्हें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था।

पवन खेड़ा विवाद

पवन खेड़ा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को लेकर विवादित बयान दिया था. असम, उत्तर प्रदेश समेत कई जगह पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया, और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

see also – इन्हें भी पढ़ें

Babulal Marandi Biography in Hindi

CM yogi biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम पवन खेड़ा को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post