Bismillah Khan - कौन है, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया

Bismillah Khan - कौन है, जिन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया

Bismillah Khan Biography in hindi – age, DOB, birth place, family, career, awards, and achievements (बिस्मिल्लाह खान की जीवनी हिंदी में – उम्र, जन्म स्थान, जन्म स्थान, परिवार, करियर, पुरस्कार और उपलब्धियां)

Bismillah Khan Biography in hindi

who is Bismillah Khan? | बिस्मिल्लाह खान कौन है?

कमरुद्दीन खान जिन्हे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान भी कहा जाता था। यह एक भारतीय संगीतकार थे, जिन्हें शहनाई, एक रीडेड वुडविंड वाद्ययंत्र को लोकप्रिय बनाने का श्रेय दिया जाता है। इनका जन्म 21 मार्च 1916 बिहार के डुमराव में हुआ था। यह भारत में शहनाई के उस्ताद कहे जाते है, जिन्होंने शहनाई को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए बिस्मिल्लाह खान को 2001 में भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। साल 2006 में बनारस ( अब वाराणसी ) में उनका निधन हो गया।

veer kunwar singh biography in hindi

Bismillah Khan jiwanparichay in hindi

birthname/जन्म नामकमरुद्दीन खान
nickname/उपनामबिस्मिल्लाह खान
famous for/प्रसिद्धशहनाई के लिए
DOB/जन्म तिथि21 मार्च 1916
birthplace/जन्म स्थानडुमरांव, शाहाबाद जिला, बिहार और उड़ीसा प्रांत, ब्रिटिश भारत
age/आयु90 साल (at the time of death)
profession/पेशासंगीतकार
family/परिवारपैगंबर खान/मिथन खान
wife/पत्नीफातिमा बेगम ( मृत्यु -2006)
death/मृत्यु2006
death place/मृत्यु स्थानवाराणसी, उत्तर प्रदेश, भारत
awards/पुरस्कार2001 – भारत रत्न
religion/धर्ममुस्लिम
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
about Bismillah Khan in hindi

bismillah khan early life and education | प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

शहनाई के उस्ताद कहने वाले बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 को बिहार के शाहाबाद जिले के डुमरांव में हुआ था। परिवार में उनके पिता का नाम पैगंबर बख्श और मां का नाम मिथन खान था। उनका परिवार शुरू से ही संगीत से रंगा हुआ था,

इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है, की उनके पिता बिहार में डुमरांव एस्टेट के महाराजा केशव प्रसाद सिंह के दरबार में कार्यरत दरबारी संगीतकार थे, यही नहीं बिश्मिल्लाह खान के दो दादा उस्ताद सालार हुसैन खान और रसूल बक्स खान भी डुमरांव महल में संगीतकार थे। इन्ही में से के बिश्मिल्लाह खान थे जिनका जन्म के समय इनका नाम क़मरुद्दीन रखा गया था।

छह साल की उम्र में, बिश्मिल्लाह खान बनारस (अब वाराणसी ) आ गए थे, जहाँ उनके मामा, अली बक्स ‘विलायतु’ खान, जो काशी विश्वनाथ मंदिर से जुड़े एक शहनाई वादक थे, शहनाई में माहिर होने के लिए उन्होंने आपमें मामा से प्रशिक्षण हुए । 14 साल की उम्र में, बिस्मिल्लाह अपने मामा के साथ इलाहाबाद के एक संगीत सम्मेलन में गए, जहाँ से उनका शहनाई में उस्ताद बनने का सफर शुरू हो गया।

Bismillah khan story in hindi | बिस्मिल्लाह खान की कहानी

बिस्मिल्ला खान प्रसिद्ध शहनाई वादक थे, जिन्होंने एक शहनाई वादक के रूप में उनका करियर छह दशकों से अधिक समय तक रहा , जिसकी वजह से भारत के सबसे प्रसिद्ध और शहनाई को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए सम्मानित संगीतकारों में से एक बन गए। एक कौशल शहनाई प्लेयर होने के चलते उन्होंने बनारस तथा अन्य क्षत्रो में कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू कर दिया।

उन्होंने अपना करियर बनारस के शादियों और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में एक युवा के रूप में करियर शुरू किया। उन्होंने जल्द ही अपनी शहनाई से लाखो लोगो के बीच अपना नाम बनाया। उन्होंने जल्द ही शहनाई में एक मास्टर यानी उस्ताद की उपलब्धि प्राप्त कर ली थी। अब वह कई बड़े बड़े कार्यक्रम में एक महान शहनाई वादक के रूप में बलए जाने लगे।

बिस्मिल्ला खान को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि तब मिली जब साल 1947 में भारत की आजादी के दौरान पूर्व संध्या पर दिल्ली के लाल किले में उन्हें प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया था। उनका देशभक्ति गीत “सारे जहां से अच्छा” एक भावुक पूर्ण प्रदर्शन रहा, जिसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है, की जब बिश्मिल्लाह खान के प्रदर्शन के दौरान भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की आखे नम हो गई और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।

बिश्मिल्लाह खान ने अपने जीवन में संगीत के क्षेत्र में भारत के अहम योगदान रहा जीके लिए उन्हें पद्म विभूषण और पद्म भूषण जैसे पुरस्कार से सम्मनित किया गया। यही नहीं साल 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। साल 2006 में बनारस में 90 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

personal life | व्यक्तिगत जीवन

  • उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की पत्नी का फातिमा बेगम था। उनकी शादी 1937 में हुई थी। फातिमा बेगम का 2006 में निधन हो गया

awards and honours | पुरस्कार और सम्मान

  • पद्म श्री (1961)
  • पद्म भूषण (1968)
  • पद्म विभूषण (1980)
  • संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1956)
  • तानसेन पुरस्कार (1968)
  • भारत रत्न (2001)

FAQ

बिस्मिल्ला खान कौन थे।

यह एक भारतीय संगीतकार थे, जो सर्वश्रेठ शहनाई वादक में से एक थे।

बिस्मिल्ला खान का जन्म कहाँ हुआ था?

21 मार्च 1916 को बिहार में।

बिस्मिल्ला खान को भारतरत्न कब मिला।

साल 2001 में।

बिस्मिल्ला खान का निधन कब हुआ

साल 2006 में।

See Also – इन्हें भी पढ़ें

fatima sheikh biography in hindi

anjana Om Kashyap biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम बिस्मिल्ला खान को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post