Aman Dhaliwal Bio | कौन हैं अमन धालीवाल?

Aman Dhaliwal Bio | कौन हैं अमन धालीवाल?

Aman Dhaliwal biography in hindi

who is Aman Dhaliwal? | कौन हैं अमन धालीवाल?

अमन धालीवाल जिनका पूरा नाम अमन सिंह धालीवाल है। यह एक भारतीय अभिनेता बने हैं, जो मुख्य रूप से पंजाबी सिनेमा में काम करते हैं। इनका जन्म 24 जुलाई 1986 को पंजाब के मानसा में हुआ था। इन्होने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में साल 2003 को की। फिल्म बिग ब्रदर (2007), में फिल्म करियर की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने साल 2016 में उन्होंने Ishq Ka Rang Safed से अपने टेलीविज़न अभिनय की शुरुआत की।

Aman Dhaliwal Wikipedia – age, family, and more.

nameअमन धालीवाल
famous forअभिनेता के रूप में
DOB24 जुलाई 1986
birthplaceपंजाब के मानसा
Age36 साल (2022)
Professionअभिनेता
familyमिठू सिंह कहनेके और गुरतेज कौर धालीवाल
net-worth$1मिलियन (लगभग)
debut in film 2007
religionपंजाबी
nationalityभारतीय
Aman Dhaliwal

Aman Dhaliwal Biography in hindi

एक अभिनेता के रूप में अपना नाम बना चुके अमन धालीवाल का जन्म 24 जुलाई 1986 पंजाब में स्थित मानसा में हुआ था। उनके पिता नाम मिठू सिंह कानेके और माँ का नाम गुरतेज कौर धालीवाल है। उन्होंने अपना बचपन पंजाब, के एक छोटे से ग्रामीण शहर मनसा में ही बिताया। उन्होंने दिल्ली, भारत में एक मेडिकल कॉलेज से रेडियोलॉजी में स्नातक और hospital administration में मास्टर की उपाधि प्राप्त की है।

indian rapper raftaar biography in hindi

Aman Dhaliwal career

अमन धालीवाल ने अपनी करियर की शुरुआत एक मॉडलिंग के रूप में साल 2003 में की। 2003 से लेकर उन्होंने 2009 तक में मॉडलिंग को जारी रखा। जिसके बाद उन्होंने 2007 में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा और सन्नी देओल की फिल्म Big Brother में उन्हें होम मिनिस्टर के बेटे का रोल मिला, जिसे उन्होंने बखूबी शानदार प्रस्तुत किया।

जिसके बाद अमन धालीवाल ने 2008 में जोधा अकबर फिल्म में राजकुमार रतन सिंह का किरदार किया। इसके बाद अमन धालीवाल ने कई फिल्मो में भूमिका निभाई, उन्होंने 2010 में Virsa , 2010 में Ik Kudi Punjab Di और 2022 में Anth The End में काम किया है।

इसके बाद अमन धालीवाल फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय अभिनेता बन गए, जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में Ishq Ka Rang Safed एक टीवी सीरियल धारावाहिक में Teman Viplap की भूमिका निभाते हुए नजर आये। यही नहीं उन्होंने पोरस धारावाहिक सीरियल और Vighnaharta Ganesh में शानदार अभिनय प्रस्तुत किया।

movie list

  • 2007 Big Brother
  • 2008 Jodhaa Akbar
  • 2009 Coffee House
  • 2010 Khaleja
  • 2010 Virsa
  • 2010 Ik Kudi Punjab Di
  • 2011 Indian Police
  • 2012 Ajj De Ranjhe
  • 2022 Anth The End

See Also – इन्हें भी पढ़ें

satish kaushik biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम अमन धालीवाल को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post