Jofra Archer Biography in Hindi | कौन है, ये घातक गेंदबाज़

Jofra Archer Biography in Hindi | कौन है, ये घातक गेंदबाज़

Jofra Archer Biography in Hindi – age, family, DOB, career, cricket career, net worth, achievements, and more (जोफ्रा आर्चर की जीवनी हिंदी में – उम्र, परिवार, जन्म तिथि, करियर, क्रिकेट करियर, कुल संपत्ति, उपलब्धियां, और बहुत कुछ)

Jofra Archer Biography in Hindi

अगर आप क्रिकेट देखने का शौकीन है, तो आपने जोफ्रा आर्चर का नाम तो सुना ही होगा। और क्यों नहीं उन्होंने इंग्लैंड के लिए अपनी खतरनाक और तेज बाउंसर की गेंदबाजी के जरिए विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में अपना नाम दर्ज जो करवाया है। आज वह जिस मुकाम पर खड़े हैं, वह सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा है, जो आज जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के साथ साथ भारत के सबसे पसंद के जाने वाले गेंदबाजों में से एक है। आईपीएल से ही अपना जलवा दिखाने वाले जोफ्रा आर्चर का सफर इतना आसान नहीं था, इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। तो चलिए उनके शुरुआती जीवन एक नज़र डालते है।

about Jofra Archer in hindi

जोफ्रा आर्च इंग्लैंड के प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं, जो मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका जन्म 1 अप्रैल 1995 को बारबाडोस में हुआ था। यह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 3 मई 2019 को एकदिवसीय क्रिकेट मैच में की। जोफ्रा आर्चर 2019 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की विजेता टीम इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे, जिन्होंने अपनी टीम के लिए भूमिका निभाई।

Jofra Archer -age, DOB, net-worth, and more..

name/नामजोफ्रा आर्चर
DOB/जन्म तिथि1 अप्रैल 1995
birthplace/जन्म स्थानब्रिजटाउन, बारबाडोस
age/आयुआयु 27
famous for/प्रसिद्धएक खतरनाक तेज गेंदबाज के रूप में
profession/पेशाक्रिकेटर
parents/माता-पितापिता Frank Archer और माँ Joelle Waite
net-worth/नेट-वर्थ$ 7 मिलियन (2023)
cricket team/क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम
debut/पदार्पण3 मई 2019 को (आयरलैंड क्रिकेट के खिलाफ )
bowling style/बॉलिंग स्टाइलदाहिना हाथ तेज
religion/धर्मChristianity
nationality/राष्ट्रीयताअंग्रेज़ी
Jofra Archer in hindi

Jofra Archer Biography in Hindi | जोफ्रा आर्चर का जीवन परिचय

दोस्तों इस कहानी की शुरुआत होती है, एक अप्रैल 1995 से, जब बारबाडोस के ब्रिजटाउन में जोफ्रा आर्चर का जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम Frank Archer है। जो कि एक ब्रिटिश निवासी थे । वही उनकी मां का नाम Joelle Waithe है और वह बारबाडोस की रहने वाली है। पिता के ब्रिटिश निवासी होने की वजह से जोफ्रा आर्चर के पास इंग्लैंड की नागरिकता प्राप्त थी। बचपन से ही जोफ्रा आर्चर को क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी, इसीलिए उन्हें क्रिकेट का कीड़ा शुरू से ही था। यही वजह है कि स्कूल में क्रिकेट खेलने के चलते जोफ्रा आर्चर स्पिन गेंदबाजी किया करते थे । उन्हें क्रिकेट की दिलचस्पी थी, इसलिए वह अपने अच्छे शानदार परफॉर्मेंस के जरिए अपने स्कूल की टीम को ट्रॉफी जिताने के कारगर साबित हुए।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टीव स्मिथ की जीवनी हिंदी में

जोफ्रा आर्चर का क्रिकेट का सफर | Jofra Archer’s cricket journey

वर्तमान में जोफरा आर्चर जो अपनी फास्ट बोलिंग के लिए प्रसिद्ध है, असल मायने में उन्होंने अपना बोलिंग करियर एक स्पिन गेंदबाज के रूप में शुरू किया। एक लंबी हाइट के चलते जोफरा ने भी फास्ट बोलिंग करने में दिलचस्पी दिखाई और धीरे धीरे उन्होंने फास्ट बोलिंग में महारत हासिल कर ली। उन्हें U19 क्रिकेट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से खिलाया गया लेकिन चोट की वजह से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ मेहनत की और वापसी करते हुए साल 2015 में उनकी मुलाकात इंग्लैंड के फास्ट बॉलर क्रिस जॉर्डन से हुई।

तब क्रिस जॉर्डन ने इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब में खेलने के लिए सलाह दी, जिसके बाद जोफ्रा आर्चर भी इंग्लैंड के क्रिकेट क्लब में खेलने के लिए राजी हो गए। और इसी तरह शुरू हुआ jafra Archar का इंग्लैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने का सफर। साल 2018 में जोफ्रा आर्चर को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल किया गया, जहां उन्हें राजस्थान रॉयल्स द्वारा टीम में शामिल किया गया।

जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण विकेट निकाले और उस सीजन के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थे। जिसके चलते जोफ्रा आर्चर आईपीएल के अगले सीजन में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। जोफ्रा आर्चर साल 2018 से 2020 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे, जिसके बाद जोफ्रा आर्चर के प्रदर्शन को देखते हुए 2022 के आईपीएल सीजन में जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस द्वारा टीम में शामिल किया गया। जोफ्रा आर्चर का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा, जिसके चलते उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तौर पर चयनकर्ताओं ने शामिल करने का निर्णय लिया।

जोफ्रा आर्चर का अंतरराष्ट्रीय करियर | international career of jofra archer

आईपीएल में अपना नाम बनाने वाले जोफ्रा आर्चर ने जल्द ही इंग्लैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना कदम रखा। और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करते हुए जोफ्रा आर्चर ने 3 मई 2019 को आयरलैंड के खिलाफ अपनी एकदिवसीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की। जहां उन्होंने 8 ओवर में 40 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। हालांकि जोफ्रा आर्चर की क्रिकेट करियर की शुरुआत इतनी अच्छी तो नहीं लेकिन उन्होंने अपनी बोलिंग पर ध्यान देते हुए टी-20 में अपनी जगह बनाई और 5 मई 2019 को पाकिस्तान के खिलाफ अपने T20 करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर टीम में सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। इस समय वह भविष्य के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बनने की राह पर थे.

इसी तरह अपनी शानदार गेंदबाजी के जरिए जोफ्रा आर्चर को जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में जगह मिली, जिसके चलते उन्होंने 14 अगस्त 2019 को अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की, जहां उन्होंने अपने दोनों इनिंग में कुल 5 विकेट झटके और विरोधी टीम को तेज बाउंसर के जरिए विरोधी टीम के कमर तोड़ दी। यहां से जोफ्रा आर्चर विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा, ट्रेंट बौल्ट जैसे कई गेंदबाजों में शामिल हो गए। वर्तमान में वह अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं, और आईपीएल के जरिए उन्होंने भारतीय प्रशंसकों का दिल तो जीतने में कामयाब हुए ही हैं, साथ ही वह आईपीएल के सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं.

उपलब्धियां

30th Best career bowling average (22.72) – ODI Cricket
17th Best figures in a innings when on the losing side (4) – T20
15th Best career strike rate (27.7) ODI Cricket

awards

पीसीए यंग प्लेयर ऑफ द ईयर: 2018
क्रिस्टोफर मार्टिन-जेनकिंस स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड: 2019
ICC मेन्स इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर: 2019
विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर: 2020 में,
CEAT इंटरनेशनल T20 बॉलर ऑफ द ईयर: 2020

see also – इन्हे भी पढ़े

indian cricketer suryakumar biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम जोफ्रा आर्चर को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post