Raju Punjabi Biography in Hindi | हरियाणवी गानो के लिए मशहूर

Raju Punjabi Biography in Hindi | हरियाणवी गानो के लिए मशहूर

Raju Punjabi biography in hindi

राजू पंजाबी का परिचय | Raju Punjabi Introduction

एंटरटेनमेंट चैनल पर भाइयों आज हम आपको ऐसे शख्स की कहानी बताएंगे जिनको आवाज का जादूगर भी कहा जाता है, कैसे इन्होंने राजस्थान से आकर हरियाणा में अपने पांव जमाए और इनको हरियाणवी इंडस्ट्री में आए हुए 12 से 14 साल हो गए हैं सिंगल लाइन में इनका हरियाणवी इंडस्ट्री में बहुत बड़ा कद है, हम बात कर रहे हैं Raju Punjabi कि, जो अब इस दुनिया में नहीं है।

राजू पंजाबी ने कई गाने गए है, जिनमे कुछ काफी ज्यादा फेमस भी रहे है जिनमे देसी देसी ना बोल्या कर, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब और सैंडल जैसे गाने शामिल है. सपना चौधरी के साथ राजू पंजाबी ने काफी गाने गए जिससे इनकी जोड़ी काफी हिट हुई. तो आज के इस लेख में हम आपको राजू पंजाबी का जीवन परिचय के बारे में पूरी जानकरी देने वाले है।

राजू पंजाबी कौन है? | Who is Raju Punjabi?

राजू पंजाबी एक भारतीय हरियाणवी गायक थे, जिन्हे आवाज का जादूगर भी कहा जाता था। इनका जन्म 5 सितंबर 1983 राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था। राजू पंजाबी हरियाणवी गानो के लिए काफी प्रसिद्ध थे, उन्होंने भजन प्रोग्रामो से 1996 में अपने करियर की शुरुआत की। और हिट सॉलिड बॉडी”, “सैंडल”, “तू चीज़ लाजवाब”, और देसी देसी ना बोल्या कर” जैसे गानो ने राजू पंजाबी को एक लोकप्रिय गायक बना दिया। दुर्भाग्य से 22 अगस्त 2023 को राजू पंजाबी ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

जानिये सिद्धू मूसे वाला के सफर के बारे में

राजू पंजाबी का जीवन परिचय | Raju Punjabi biography in hindi

name/नामराजू पंजाबी
nickname/उपनामडीजे किंग
DOB/जन्मतिथि5 सितंबर 1983
birthplace/जन्मस्थानराजस्थान के हनुमानगढ़ में
profession/पेशा एक भारतीय हरियाणवी गायक
father/पिताज्ञात नहीं
mother/माँज्ञात नहीं
siblings/भाई बहनज्ञात नहीं
wife/पत्नीममता
famous for/प्रसिद्धहरियाणवी गायक के रूप में
death/मृत्यु22 अगस्त 2023
age/उम्र40 साल ( at the time of death)
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Raju Punjabi Biography in Hindi

राजू पंजाबी का जन्मस्थान एवं शिक्षा – Raju Punjabi’s birthplace and education

मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का जन्म 5 सितंबर 1983 को रविवार के दिन रावतसर, हनुमानगढ़, राजस्थान में हुआ था। राजू पंजाबी ने अपनी स्कूल की शिक्षा चौधरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल और उन्होंने अपनी कॉलेज युनिवर्सिटी ऑफ़ हिसार हरियाणा से ग्रेजुएशन प्राप्त की।

राजू पंजाबी परिवार | Raju Punjabi Family

raju punjabi (राजू पंजाबी) के माता-पिता का नाम मिस्टर पंजाबी (पिता) और उनकी माता का नाम मिसेज पंजाबी है। उनके भाई और बहन का पता नहीं है लेकिन हम आपको जल्द से जल्द सूचित करेंगे। राजू पंजाबी शादीशुदा है और वह तीन बच्चियों के पिता भी हैं उनकी बीवी का नाम ममता है और उनके तीन बेटियां भी हैं जिनका नाम बिंदु नोबिता और मानवी है।

राजू पंजाबी का करियर | राजू पंजाबी का करियर;

raju punjabi (राजू पंजाबी) के करियर की शुरुआत सन् 1996 में हुई थी, जब उन्होंने धार्मिक प्रोग्रामों में भजन गायकी से अपना परिचय बनाया। सन् 2013 में उन्होंने “यार दोबारा नहीं मिलने” गाना गाया, जिसने उन्हें बड़े पैमाने पर पहचान दिलाई। उसके बाद, उनकी कारियर में उच्चारण हुआ।

राजू ने एनडीजे म्यूजिक और सोनोटेक कैसेट के लिए गाने गाए, और इनमें से कुछ गाने उन्होंने सपना चौधरी के साथ भी गाए। इन दोनों की जोड़ी ने तेजी से पॉपुलरिटी प्राप्त की। राजू पंजाबी ने कई गाने गाए, जैसे कि “हिट सॉलिड बॉडी”, “सैंडल”, “तू चीज़ लाजवाब”, “देसी देसी ना बोल्या कर” आदि, और इन्होंने राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अपने गानों से मानचित्र बनाया।

पंजाबी का आखिरी गाना “आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा” 12 अगस्त को रिलीज हुआ था और इस गाने की निर्माण कार्यक्रम में करीब 2 साल का समय लगा।

राजू पंजाबी गीत सूची | raju punjabi songs list

  • चप्पल
  • 2 पैग तेरे नाम के
  • चुन्नी
  • हरिद्वार का पानी
  • भांग का भरोता
  • लखना मरेगा
  • बता की चप्पल
  • नज़ारा पनघट का
  • लाड भोले के
  • गिरकानी मरजानी
  • खूबसूरत चेहरा
  • घाघरा
  • जापे का गूंद
  • चाल मटकनी
  • कसुति लागे
  • मन बावला
  • 2 पैग तेरे नाम के
  • चुन्नी
  • हरिद्वार का पानी
  • भांग का भरोता
  • लखना मरेगा
  • बता की चप्पल
  • नज़ारा पनघट का
  • लाड भोले के
  • गिरकानी मरजानी
  • खूबसूरत चेहरा
  • घाघरा
  • जापे का गूंद
  • कसुति लागे
  • मन बावला
  • नखरो रानी
  • देसी गेन
  • फुकरी
  • पाटला दुपट्टा
  • हरियाणा तो बदल गया
  • <फिल्टर पाड़ दिये
  • पाजेब मेरी
  • तेरी याद सतावे
  • सरपंची की भाभी
  • अलबाद
  • भोले का भगत हू
  • खिचमा शरीर
  • ये दिल
  • सॉरी मेरी जान 2 बंता टोकनी ·
  • बाबा भानी दास जी
  • सूना तेरे बिना

Raju Punjabi Car Collection

दोस्तों राजू पंजाबी के कार्स (Raju Punjabi Cars Collection) की अगर बात की जाए तो Singer Raju Punjabi के पास सिर्फ और सिर्फ एक ही गाड़ी है जो की काले रंग की स्कॉर्पियो है यानि की Black Mahindra Scorpio जो की लगभग 22 से 25 लाख रुपए की गाड़ी है।

net worth of Raju Punjab

  • 2023 तक राजू पंजाबी की कुल संपत्ति लगभग $7 मिलियन थी, और उन्होंने प्रत्येक गीत प्रदर्शन के लिए लगभग 2 करोड़ भारतीय रुपये की कीमत निर्धारित की थी।

राजू पंजाबी की मृत्यु | Raju Punjabi death reason

हरियाणवी गायक राजू पंजाबी की मौत से उनके फॉलोअर्स और मनोरंजन उद्योग को झटका लगा है। 40 वर्षीय व्यक्ति की 22 अगस्त मंगलवार को हिसार के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। कथित तौर पर उन्हें काला पीलिया का पता चला था और जाहिर तौर पर वह इसका इलाज करा रहे थे। उनकी हालत इतनी बिगड़ रही थी कि उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत पड़ रही थी।

यूं तो सभी लोग उन्हें राजू पंजाबी के नाम से ही जानते थे, लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि उनका असली नाम राजू पंजाबी नहीं बल्कि राजा कुमार था।

राजू पंजाबी की मृत्यु का झटका सिर्फ उनके फैंस को ही नहीं बल्कि पूरी हरियाणवी इंडस्ट्री को लगा है, उनकी मृत्यु की खबर पर कई लोगों ने शोक जताया है, यहां तक की हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने भी उनके लिए कुछ शब्द लिखें और आखिर में ओम शांति बोलकर उनकी मृत्यु पर शोक जताया, उनके मृत्यु पर उनके साथी कलाकार भी आए जो की बहुत निराश थे, उनका कहना था कि उन्होंने हरियाणवी जगत के सुर सम्राट को खो दिया है।

See Also – इन्हें भी पढ़ें

पंजाबी गायक काका की जीवनी हिंदी में
भगत सिंह का जीवन परिचय

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम शिव ठाकरे को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post