Elvish Yadav Biography in Hindi | एल्विश यादव का जीवन परिचय

Elvish Yadav Biography in Hindi | एल्विश यादव का जीवन परिचय

Elvish Yadav Biography in Hindi

Elvish Yadav Biography in Hindi – intro

Elvish Yadav Biography in Hindi – सोशल मीडिया की पॉपूलरिटी को देखा जाये तो इसमें कोई सक नहीं है की, लोगों की कामियाबी के पीछे सोशल मीडिया का हाथ है। इसी बीच ऐसे ही एक चमकते सितारे हैं एल्विश यादव, जिनकी शुरूआती दिनों से लेकर एक लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर बनने तक के सफर में उन्होंने अपना अलग नाम कमाया है। एक देसीपन में लाखों लोगों के दिलों पर अपनी जगह बनाने वाले एलवीश यादव का नाम अपने जरूर सुना होगा और क्यों नहीं। इसी को देखते हुए हमने एलवीश यादव की जीवनी पर एक प्रकाश डाला है, इस पोस्ट में आप इनके करियर और पॉपुलर होने तक की जानकारी सांझा करेंगे।

Journey of Elvish Yadav in Hindi

एक सोशल मीडिया स्टार बनने वाले एलवीश यादव का जन्म 14 सितंबर 1997 को गुड़गांव, हरियाणा राज्य में हुआ था। उनकी माता का नाम सुषमा यादव है, और उनके पिता का नाम राम अवतार यादव है, जो की एक टीचर है। इसके अलावा उनकी एक बड़ी बहन है, जिनका नाम कोमल यादव है। साथ ही एल्विश यादव का असली नाम sidharth yadav है।

शिक्षा

एलवीश यादव ने अपनी प्रारंभिक वर्ष हरियाणा में बिताए, जहाँ पर उन्होंने अपनी स्कूली amity international school से शिक्षा ग्रहण की। पढ़ाई के दौरान उन्होंने छोटी उम्र से ही लोगों को इंटरटेन करने का सफर शुरू किया ।

Elvish Yadav introduction in hindi

name/नाम सिद्धार्थ यादव
nickname/उपनामएलवीश यादव
DOB/जन्मतिथि14 सितंबर 1997
birthplace/जन्मस्थानगुड़गांव, हरियाणा
age/उम्र25 साल (2022)
profession/पेशा यूट्यूबर
father/पिताराम अवतार यादव
mother/माँसुषमा यादव
siblings/भाई बहनकोमल यादव ( बड़ी बहन )
net-worth/नेट-वर्थ 40 करोड़ रुपये (appx)
gF/प्रेमिकाकीर्ति मेहरा
religion/धर्महिन्दू
youtuber channelelvish yadav
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Elvish Yadav Biography in Hindi

Laughing Career – Elvish Yadav Biography in Hindi

एल्विश यादव की करियर की शुरुआत 2016 में शुरू हुई। जहा उन्होंने अपने कॉलेज में साथियो के साथ छोटे,मज़ेदार वीडियो और नाटक बनाने से शुरुआत की, जो रोज़मर्रा की स्थितियों से संबंधित थे, उनकी वीडियो में कुछ नया था जो उन्हें उनकी प्रसिद्धि का कारण है, क्योकि एलवीश यादव का कंटेंट अन्य कंटेंट क्रिएटर्स से अलग थी, क्योकि उन्होंने अपनी वीडियो के जरिये एक देसीपन का अहसास दिलाया जिसके चलते उनकी वीडियो को लोग काफी पसंद करने लगे।

जैसे-जैसे एल्विश की लोकप्रियता बढ़ी,उन्होंने पुरे देश में अपना नाम बनाते गए। उनका वीडियो “व्हेन यू हैव ए देसी सिस्टर” वायरल हो गया, जिससे वह और भी सुर्खियों में आ गए। जिसके कारण उनकी फैन फॉलोविंग काफी तेजी से बढ़ने लगी। यूट्यूब पर उनके 12M से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद है।

turn on the big boss and winner of big boss OTT 2

देश के सबसे चहिते रियल्टी शो में से एक big boss में भी उन्होंने हिस्सा लिया। एलवीश यादव ने 13 जुलाई 2023 में, उन्होंने वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस में प्रवेश किया। जहा पर उन्होंने अपने फैंस के बदौलत अभिषेक यानि फुकरा इंसान को पीछे छोड़ते हुए 14 अगस्त 2023 को बिग बॉस OTT 2 के वीनर घोषित किये गए।

Some FAQ

कौन हैं एल्विश यादव?

एलवीश यादव एक लोकप्रिय भारतीय यूट्यूबर, कंटेंट क्रिएटर और कॉमेडियन हैं, उन्हें अपनी प्रासंगिक और मनोरंजक सामग्री के लिए व्यापक पहचान मिली।

एल्विश यादव ने अपना यूट्यूब चैनल कब शुरू किया?

एल्विश यादव ने अपना यूट्यूब चैनल 20 अक्टूबर 2016 को शुरू किया था।

एलवीश यादव ने बिग बॉस का ख़िताब कब जीता?

14 अगस्त 2023 को।

bigg boss OTT 2 विनर कौन है?

एल्विश यादव।

एल्विश यादव किस प्रकार की कंटेंट वीडियो बनाते हैं?

यादव कॉमेडी स्केच, पैरोडी, व्यंग्य वीडियो और व्लॉग सहित विभिन्न प्रकार की सामग्री बनाते हैं। उनके वीडियो अक्सर संबंधित जीवन स्थितियों, स्कूल और कॉलेज के अनुभवों, पर आधारित होते है।

एल्विश यादव के कुछ सबसे लोकप्रिय वीडियो कौन से हैं?

एलवीश यादव की लोकप्रियता “कॉलेज परीक्षा में लोगों के प्रकार,” “जब आपका किसी पर क्रश हो,” और “स्कूल जीवन – अमीर बनाम सामान्य” जैसे वीडियो।

See Also – इन्हें भी पढ़े

rakesh jhunjhunwala biography in hindi

amit badhana biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम एल्विश यादव को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post