Sara Ali khan Top Big Actress | सारा अली खान की जीवनी

Sara Ali khan Top Big Actress | सारा अली खान की जीवनी

Sara Ali khan Biography in Hindi – age, DOB, birthplace, family, career, net worth, film career and awards and achievements सारा अली खान की जीवनी हिंदी में – आयु, जन्मतिथि, जन्मस्थान, परिवार, करियर, कुल संपत्ति, फिल्म कैरियर और पुरस्कार और उपलब्धियां)

Sara Ali khan Biography in Hindi

कौन है सारा अली खान (who is Sara Ali khan)

सारा अली खान एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो हिंदी फिल्मों (बॉलीवुड) में काम करती हैं। इनका जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई, भारत में माता-पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह के घर हुआ था। सारा अली खान ने अपनी अभिनय करियर की शुरुआत 2018 में फिल्म “केदारनाथ” से अभिनय की शुरुआत की, जिसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन गई। उन्होंने “सिम्बा” और “लव आज कल” जैसी कई सफल फिल्मों में अभिनय किया। साल 2019 में सारा अली कजन को बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए Filmfare Awards, और Screen Awards से सम्मानित किया गया था।

Sara Ali khan Biography in Hindi

name/नामसारा अली खान
DOB/जन्म तिथि12 अगस्त 1995
birthplace/जन्म स्थानबॉम्बे, महाराष्ट्र, भारत
age/आयु27 साल (2022)
profession/पेशाअभिनेत्री
family/परिवारसैफ अली खान/अमृता सिंह
net-worth/नेट-वर्थ$ 4 मिलियन (2023)
career start/करियर की शुरुआत2018-वर्तमान
first film/पहली फिल्म2018 केदारनाथ
awards/पुरस्कारफिल्मफेयर पुरस्कार (2019)
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Sara Ali khan Biography in Hindi

Sara Ali khan early life and education | प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

एक बैकग्राउंड फॅमिली से बिलोंग करती सारा अली खान का जन्म और 12 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। उनका जन्म वह बॉलीवुड सुपरहिट अभिनेता सैफ अली खान और बेहतरीन अभिनेत्री अमृता सिंह के घर हुआ। जैसा की उम्र बताया गया है, की सारा अली खान एक बैकग्राउंड फॅमिली से बिलोंग करती है, शायद यही वजह रही होगी की उन्हें भी फिल्मो में अभिनय करने में रूचि होगी। आज उन्होंने अपनी अभिनय प्रदर्शन से बेहद कम समय लोगों के दिलो म अपनी छाप छोड़ने में कामियाब हुई है।

Know about one of the best actresses parineeti Chopra

उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के बेसेंट मॉन्टेसरी स्कूल में प्राप्त की, जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका में रहकर हाई स्कूल की शिक्षा पूरी की। उन्होंने इतिहास और राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया। सारा पढाई के साथ साथ अभिनय करने में काफी रूचि रखती थी, उन्होंने अपने पिता को देखकर एक अभिनेत्री बनने का फैसला लिया, जिसके बाद उन्होंने अपना अभिनय करियर 2018 में शुरू किया।

Sara Ali khan career | सारा अली खान का करियर

आज के समय में दिग्गज अभिनेत्री को टक्कर देनी वाली सारा अली खान ने अपना अभिनय करियर 2018 में फिल्म “केदारनाथ” से शुरुआत की। इस फिल्म में उनके साथ एक बेहतरीन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी थे। उन्होंने इस फिल्म में Mandakani “Mukku” Mishra की भूमिका निभाई। उनके द्वारा किया आगे शानदार अभिनय लोगों ने बहुत सराहा। इसके बाद उन्हें इस फिल्म के लिए अगले साल फिल्मफेयर अवार्ड प्राप्त हुआ।

इनके बाद सारा अली खान ने Simmba में फिल्म में भूमिका निभाई। उन्होंने रनवीर सिंह के साथ अहम किरदार निभाया। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई जिसने 139 करोड़ के बजट के साथ 390 करोड़ का व्यापार किया। इसके बाद उन्हें Love Aaj Kal फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया।

2020 में गोविंदा की फिल्म Coolie No. 1 को दुबारा रीमेक किया गया, जिसमे वरुण धवन और सारा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई। यही से सारा अली खान को सर्वश्रेष्ट अभिनेत्रिओं में से एक बन गई। आज के समय में उनके मिलियन में फैंन्स मौजूद है। जिसका अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स से लगा सकते है।

sara ali khan film list | सारा अली खान फिल्म सूची

  • 2018 – केदारनाथ
  • 2018 – सिम्बा
  • 2020 – लव आज कल
  • 2020 – कुली नंबर 1
  • 2021 – अतरंगी रे
  • 2023 – गैसलाइट

awards and honors

  • Filmfare Award (2019)
  • IIFA Award (2019)
  • Star Screen Award (2019)
  • Zee Cine Award (2019)
  • GQ Awards (2019)
  • Nickelodeon Kids’ Choice Awards (2019)
  • Lokmat Stylish Awards (2021)
  • Pinkvilla Style Icons Awards (2022)

see also – इन्हें भी पढ़े

priyanka chopra biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम सारा अली खान को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post