Raghav Juyal ( Genius Dancer ) - स्लो मोशन के किंग कहे..

Raghav Juyal ( Genius Dancer ) - स्लो मोशन के किंग कहे..

Raghav Juyal Biography in Hindi – age, birthplace, DOB, family, net-worth, career, dance career, films, award, & some FAQ (राघव जुयाल की जीवनी हिंदी में – उम्र, जन्म स्थान, जन्म तिथि, परिवार, नेट-वर्थ, करियर, डांस करियर, फिल्म, पुरस्कार, और कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

Raghav Juyal Biography in Hindi

अगर आप इंडिया में डांस रियलिटी शो डांस प्लस देखने के शौकीन हो तो फिर आपने राघव जुयाल का नाम तो जरूर सुना ही होगा, और क्यों नहीं अपने कॉमेडी और डांस के लिए फेमस है, राघव जुयाल। लेकिन आखिर राघव जुयाल ने डांस का सफर कैसे तय किया, यही सब जानकारी आपको जानने को मिलेंगी। तो चलिए जानते है..

who is Raghav Juyal? | राघव जुयाल कौन है?

राघव जुयाल एक भारतीय डांसर , कोरियोग्राफर, अभिनेता और टेलीविजन होस्ट हैं। जिन्हे भारत में “स्लो मोशन के किंग ” के रूप में जाना जाता है। इनका जन्म 10 जुलाई 1991 को देहरादून में हुआ था। राघव ने डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 3 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया। वह “डांस प्लस” और “खतरों के खिलाड़ी” सहित कई अन्य रियलिटी शो का भी हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा राघव जुयाल “एबीसीडी 2” और “स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्मों में एक डांस अभिनय किया है, जिसके चलते उन्हें बेहद कम समय में काफी पॉपुलरिटी हासिल हुई है। यहीं नहीं साल 2015 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ एंकर पुरस्कार से सम्मनित किया गया था।

Raghav Juyal Wikipedia in Hindi, age, DOB

name/नामराघव जुयाल
nickname/उपनामकॉकरोच
famous for/प्रसिद्धएक कॉमेडी एंकर के रूप में
DOB/जन्म तिथि 10 जुलाई 1991
birthplace/जन्म स्थानदेहरादून, उत्तराखंड, भारत
age/आयु31 साल (2022)
profession/पेशाडांसर, अभिनेता
family/परिवारदीपक जुयाल/अलका बख्शी जुयाल
net-worth/नेट-वर्थ2023 में $ 4 मिलियन
debut in film/फिल्म में डेब्यू2014 सोनाली केबल
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Raghav Juyal Wikipedia In Hindi

जानिये यो यो के नाम से मशहूर हनी सिंह के बारे में।

Raghav Juyal Biography In Hindi | राघव जुयाल का जीवन परिचय

अपने डांस के साथ साथ कॉमेडी के लिए मशहूर राघव जुयाल का जन्म 10 जुलाई 1991 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था। परिवार में उनके पिता का नाम दीपक जुयाल जो की एक वकील के रूप में कार्यरत है। , और उनकी मां का नाम अलका बख्शी जुयाल है, जो की एक एक हाउसवाइफ हैं। इसके अलावा राघव जुयाल के परिवार में उनका एक बड़ा भाई है, जिसका नाम यशस्वी जुयाल है।

अगर बात करे राघव की शुरूआती शिक्षा की तो, जुयाल ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के दून इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। और बाद देहरादून के डीएवी (पीजी) कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। राघव पढ़ने में अच्छे थे लेकिन उनका मन अक्सर डांस में लगा रहता था, जिसके बात उन्होंने छोटी उम्र से ही डांस की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था।

Raghav Juyal struggle | राघव जुयाल का स्ट्रगल

एक बेहतरीन डांसर के रूप में जब हम राघव जुयाल को देखते है तो, इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है, जिसके बदौलत वह आज इस मुकाम पर पहुंच सके है। डांस इंडिया डांस से पहले उन्हें कई आर्थिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी जैसे कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने डांस इंडिया डांस के ऑडिशन से पहले कई रियलिटी डांस को में भाग लिया लेकिन वहां उनके कला को महत्त्व नहीं दिया और उनका डुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने अपरिवार में आर्थिक तंगी के चलते कई काम किये।

लेकिन राघव जुयाल ने अंदर डांस का जूनून ही था,जिसकी वजह से उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया, और साल 2010 में “डांस इंडिया डांस” में अपनी झलक से देश के नेहतरीन डांसर में अपनी जगह बनाई। तब से, वह इंडियन डांस इंडस्ट्री में एक मशहूर डांसर के साथ एंकर भी हैं।

Raghav Juyal career | राघव जुयाल का करियर

अगर बात करे राघव जुयाल के करियर की तो राघव ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में डांस रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस” (DID) के तीसरे सीजन में के प्रतियोगी के रूप में किया। जहां उन्होंने अपने धीमी गति के डांस और स्लो मोशन के लिए जाना जाने गया था। DID में में उनका स्लो मोशन इतना फेमस हुआ की आज राघव जुयाल जहां भी जाते है पब्लिक उनके इस मूव को देखे बिना उन्हें जाने नहीं देती। यही से ऊनी सफलता की रह शुरू हुई और एक लोकप्रिय डांसर के रूप में उभरे।

इसके बाद राघव जुयाल को कई शो में देखा गया उन्होंने डांस के सुपरकिड्स, सुपर डांसर और रियलिटी शो खतरों के खिलाडी सीजन 7 के एक प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लिया। यही नहीं राघव जुयाल ने देश के बेहतरीन डांस शो डांस प्लस को भी होस्ट किया है। उन्होंने डांस प्लस के सीजन 1, 2, 3, 4, 5, और सीजन 6 को होस्ट किया है।

इसके अलावा राघव जुयाल ने टेलीविज़न शो के अलावा कई फिल्मो में भी काम कर चुके है। उन्होंने 2014 में आई फिल्म Sonali Cable से अपनी फिल्म करीयर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ABCD 2, Nawabzaade, और सुपरहिट रही स्ट्रीट डांसर तथा Bahut Hua Samman जैसे फिल्मो में शानदार काम किया। आज राघव जुयाल अपनी मेहनत के जरिये इस मुकाम पर है, वह न की एक बेहतरीन डांसर है बल्कि वर्तामन में बेस्ट एंकरिंग के तौर पर उन्हें देखा भी जाता है।

Raghav Juyal awards and achievements | पुरस्कार और उपलब्धियां

  • Television Academy Awards (2015)
  • Zee Cine Awards (2016)
  • Big Zee Entertainment Awards (2017)
  • Zee Cine Awards (2020)
  • Filmfare Awards (2020)

see also – इन्हें भी पढ़े

south actor prabhas biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम राघव जुयाल को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post