Shalin Bhanot Biography in Hindi - बिग बॉस 16 का सितारा

Shalin Bhanot Biography in Hindi - बिग बॉस 16 का सितारा

Shalin Bhanot Biography in Hindi – दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं, हाल ही में बिग बॉस 16 से प्रसिद्धि पाने वाले शालिनी भनोट की, शालीन भनोट बिग बॉस 16 के सबसे चहिते प्रतियोगी में से एक हैं, जिनका टेलीविजन कैरियर से लेकर बिग बॉस तक का सफर काफी शानदार रहा है। इसलिए आज के इस पोस्ट में आपको भारतीय प्रसिद्ध टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 16 में टॉप 5 में अपनी जगह बनाने वाले शालीन भनोट के बारे में जानने को मिलेगा। तो चलिए जानते हैं –

शालीन भनोट कौन है? (Who is Shalin Bhanot?)

शालीन भनोट एक भारतीय टेलीविजन अभिनेता हैं, जो हिंदी टेलीविजन पर अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इनका जन्म 15 नवंबर 1983 को मध्यप्रदेश में हुआ था। शालीन भनोट ने अपना टेलीविज़न कैरियर साल 2004 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप में शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने सात फेरे सलोंकी का सफर, संगम, दिल मिल गए जैसे कई टेलीविजन कार्यक्रमों में अभिनय किया। उन्होंने 2004 में नच बलिए और 2022 में बिग बॉस सीजन 16 में एक प्रतियोंगी के रुप में भाग लिया।

Shalin Bhanot information in Hindi

name/नामशालीन भनोट
DOB/जन्म तिथि 15 नवंबर 1983
birthplace/जन्म स्थानमध्यप्रदेश
age/आयु39 साल (2022)
profession/पेशाअभिनेता
family/परिवारपिता – बृज मोहन
माता – सुनीता भनोट
भाई – राहुल भनोट
बहन – श्वेता भनोट नागपाल
net-worth/नेट-वर्थलगभग $ 2 मिलियन (2023)
career start/ शुरुआत2004 (prasent)
wife/पत्नीदलजीत कौर
(m 2009; div 2015)
religion/धर्महिन्दू
nationality/राष्ट्रीयताभारतीय
Shalin Bhanot Biography in Hindi

Shalin Bhanot Television career | शालीन भनोट टेलीविजन करियर

अगर बात करें शालीन भनोट की शुरुआती करियर की, उन्होंने अपना शुरुआती करियर साल 2004 में भारतीय प्रसिद्ध रियलिटी शो एमटीवी रोडीज सीजन 2 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में आयुष्मान टेलीविजन नाटक में काम किया जहां उनकी भूमिका अक्षय नाम की थी। इसके बाद साल 2005 से 2006 तक प्रसिद्ध टेलीविजन शो सात फेरे सलोनी का सफर में शालीन ने करण की बेहतरीन भूमिका निभाई, उन्हें इस शो से काफी प्रसिद्धि मिली जिसके कारण उन्हें आगे भी कई शो में जगह मिली।

इसके बाद शालीन भनोट ने 2006 में कुलवधू और 2007 में kaajjal टेलीविजन शो में शिवांश कपूर की भूमिका निभाई। उन्होंने 2007 से लेकर 2009 तक कई टीवी सीरियल में काम किया, इन वर्षों के बीच संगम, दिल मिल गए और गृहस्ती जैसे टीवी सीरियल में अपना शानदार अभिनय प्रस्तुत किया।

लेकिन असल मायने में शालीन को अपनी पहचान तब मिली जब उन्होंने 2008 में नच बलिए सीजन 4 के एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया। शालीन इस शो के सिर्फ एक प्रतियोगी ही नहीं थे बल्कि उन्होंने नच बलिए सीजन फोर का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद शालीन भनोट ने दो हंसों का जोड़ा, बात हमारी पक्की है जैसे टीवी सीरियल में काम किया। यही नहीं शालीन भनोट ने 2015 में सूर्यपुत्र कर्ण 2017 में शेर ए पंजाब महाराजा रणजीत सिंह और 2019 में राम सिया के लव कुश जैसे टीवी सीरियल में काम किया। साथ ही उन्होंने इंडियन पॉपुलर टीवी सीरियल नागिन 4 केशव गोरादिया का अभिनय निभाया। आज शालीन भनोट भारत के प्रसिद्ध टीवी सीरियल अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी उपलब्धि बेहद कम समय में हासिल की है।

popular indian rapper MC stan biography in hindi

बिग बॉस 16 में एक प्रतियोगी रूप

साल 2022 में शालीन भनोट ने भारत का सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया, उन्होंने बिग बॉस सीजन 16 में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया और बिग बॉस के घर में उन्होंने अपनी फिटनेस के चलते काफी सुर्खियां बटोरी। और अपने बिग बॉस के सफर को शानदार बनाते हुए उन्होंने बिग बॉस के टॉप फाइव प्रतियोगियों में से एक अपनी जगह बनाई।

Shalin Bhanot TV shows

  • 2004 एमटीवी रोडीज़ 2
  • 2005 आयुष्मान
  • 2005–2006 सात फेरे: सलोनी का सफर
  • 2006–2007 कुलवधु
  • 2007 बेटियां अपनी या पराया धन
  • 2007-2008 संगम
  • 2008 दिल मिल गए
  • 2008-2009 गृहस्थी
  • 2008-2009 नच बलिए 4
  • 2010 दो हंसों का जोड़ा
  • 2011 बात हमारी पक्की है
  • 2012 सजदा तेरे प्यार में
  • 2015–2016 सूर्यपुत्र कर्ण
  • 2017 शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह
  • 2019 नागिन 4: भाग्य का ज़हरीला खेल
  • 2022–2023 बिग बॉस 16

see also – इन्हें भी पढ़ें

barun sobti biography in hindi

नोट– यह संपूर्ण बायोग्राफी का क्रेडिट हम शालीन भनोट को देते हैं, क्योंकि ये पूरी जीवनी उन्हीं के जीवन पर आधारित है और उन्हीं के जीवन से ली गई है। उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। हमें कमेंट करके बताइयेगा कि आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post