Jeff Bezos Biography in Hindi | अमेजॉन के मालिक की कहानी

Jeff Bezos Biography in Hindi | अमेजॉन के मालिक की कहानी

जेफ बेजोस कौन है ? [ Who is Jeff Bezos ]

दोस्तों आपको इस पोस्ट में Jeff Bezos की biography hindi में पड़ने को मिलेगी। जो की दुनिआ की सबसे famus companies में से एक Amazon जो दुनिआ की सबसे बड़ी e-commerce company है उसके Founder & executive chairman है

जेफरी प्रेस्टन बेजोस जिन्हें पूरी दुनिया जेफ बेजोस के नाम से जानती है। इनका जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका के न्यू मैक्सिको में हुआ था। यह दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के मालिक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) है, जिन्होंने amazon की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को की थी । यह अगस्त 2021 के अनुसार दुनिया के सबसे अमीर बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति है। इन्हे टाऊ बेटा पि नामक प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुका है।

name/नामJeff Bezos ( जेफ बेजोस )
DOB/जन्म तिथि 12 जनवरी 1964 ( न्यू मैक्सिको )
profession/पेशाकंप्यूटर वैज्ञानिक, व्यवसायी, निवेशक
parents/माता-पिताजैकलिन बेजोस / मिगुएल बेजोस
wife/पत्नीमैकेंज़ी स्कॉट
net-worth/नेट-वर्थ18,580 करोड़ अमरीकी डालर (2nd rank)
age/उम्र57 साल (2021)
nationality/राष्ट्रीयताअमेरिकन
Jeff Bezos Biography in Hindi

Jeff Bezos Success Story in Hindi

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में से एक जेफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी 1964 को अमेरिका के न्यू मैक्सिको में स्थित अल्बुकर्क में हुआ। बेज़ोस की माँ जैकलिन बेज़ोस ने अपने पहले पति से रिस्ता तोड़ दूसरी शादी की, जब बेज़ोस पाँच वर्ष के थे तब उनकी माँ ने मिगुअल बेजोस से दूसरी शादी की, जो की इंजीनियर थे।

बेज़ोस को शुरू कंप्यूटर से खास दिलचस्पी थी जिसके चलते उन्होंने princeton university से कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई की। आगे चलकर बेज़ोस ने ग्रैजुएशन के बाद D.E. Shaw और कम्पनी के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया।

आज हम जिस ऑनलाइन वेबसाइट amazon का इस्तेमाल करते है उसे बनाने के लिए जेफ बेज़ोस ने अपनी नौकरी छोड़ दी, और अपने माता गैरेज को प्रयोगशाला (laboratory) में बदल दिया। amazon की स्थापना के बाद बेज़ोस ने 2013 में 250 मिलियन डॉलर की रकम अदा कर The Washington Post को खरीद लिया, जो की सबसे बड़ा और अभी-तक का विद्यमान सबसे पुराना दैनिक समाचार पत्र है।

Amazon biography in Hindi

जेफ बेजोस ने अपनी ई कॉमर्स कंपनी amazon की शुरुआत 5 जुलाई 1994 को की, जहा एक उन्होंने ऑनलाइन बुक बेचने के रूप में की। यह कामियाबी ई कॉमर्स की दुनिया में बहुत बड़ी उपलब्धि थी। बेज़ोस ने अपना व्यापार बढ़ने के लिए amazon कंपनी को 1997 तक काफी विकसित किया जिसके चलते कंपनी की दिन पे दिन तेजी से बढ़ोतरी होने लगी।

आज जेफ बेजोस ने दुनिया में amazon को लाकर एक नए युग की शुरुआत की है, लोग आज को घर बैठे बैठे अपने इच्छा अनुसार का सामान की खरीद सकते है, amazon की शुरुआत होने के चलते जेफ़ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार है। आज बेज़ोस की नेट वर्थ करीब 19,070 करोड़ अमरीकी डालर है।

पुरस्कार और उपलब्धियां –

  • 2016 में जेम्स स्मिथसन मेडल।
  • 2018 में एक्सेल स्प्रिंगर अवार्ड।
  • 2008 में, यू.एस.न्यूज़ और वर्ल्ड रिपोर्ट ने उन्हें अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक के रूप में चयनित किया।
  • 1999 में उन्हें टाइम पत्रिका ने वर्ष के व्यक्ति नामक सम्मान से नवाजा।

Jeff Bezos Quotes & Thoughts

One of the only way to get out of a tight box is to invent your way out

jeff Bezos

Start With the Customer and Work Backward

jeff Bezos

No business can continue to shrink. That can only go on for so long before irrelevancy sets in

jeff Bezos

The great thing about fact-based decisions is that they overrule the hierarchy

jeff Bezos

A brand for a company is like a reputation for an individual. You Earn Reputation By Trying To Do Difficult Things Well

jeff Bezos

FAQ (सामान्य प्रश्न)

अमेज़न संस्थापक कौन है ?

जेफ बेजोस

जैफ बेजॉस कौन सा देश का है?

अमेरिका

जैफ बेजॉस क्या काम करते हैं?

एक इन्वेस्टर और amazon का कार्यभार सँभालते है ?

ब्लू ओरिजिन के संस्थापक कौन है?

जेफ बेजोस

जेफ बेजोस एक दिन आय कितनी है ?

लगभग 338 करोड़ रुपये

See Also – इन्हे भी पढ़े

Note – मैं आशा करता हूँ कि आपको Jeff Bezos जी की Biography Hindi में पड़ने में अच्छी लगी होगी। यह सपूर्ण जीवनी Jeff Bezos जी के जीवन पर ही रिसर्च द्वारा लिखी गयी है. आपको केसा लगा इनके बारे में पढ़कर हमें Comment Box में जरूर बताये

Mr.Rathore

Hello, my name is Deep, I am a passionate writer who weaves words into captivating quotes, stories, poetry that evoke emotions and ignite the imagination in readers around the world.

Post a Comment

Previous Post Next Post